जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर भल्ला स्टेडियम में हैलीकॉप्टर उतरते ही उनसे मिलने के लिए मची नेताओं की भगदड़ में रुड़की के होटल व्यवसायी को सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन हाल में भाजपा में शामिल हुए व्यवसायी आगे जाने की जिद में अड़े रहे, तो सिपाही ने उन्हें धक्के मारकर क्रास लाइन से पीछे किया। यही नहीं सीएम से मिलने के लिए भी अन्य नेताओं में आपाधापी मची रही।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के भल्ला स्टेडियम में बनाए गए हैलीपेड पर चॉपर से उतरे। जैसे ही उनका चॉपर लैंड हुआ तो भारी संख्या में मौजूद भाजपा के नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए दौड़ पड़े। इस आपाधापी में चॉपर के पास ही अनेक नेताओं का हुजूम पहुंच गया। जबकि नियमानुसार सलामी के बाद ही नेताओं को मिलना चाहिए था। लेकिन इस आपाधापी में जैसे ही नेता सीएम से मिलने के लिए जाने लगे तो इस दौरान रस्सी क्रास कर अनेक नेता जाने लगे तो पुलिस कुछ को रोकने भी लगी। इसी दौरान हाल में भाजपा में शामिल हुए अक्षय प्रताप सिंह के पिता योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुंडन भाई को एक सिपाही ने रोक लिया। मुंडन ने आगे जाने का प्रयास कायम रखा तो सिपाही ने धक्के मारकर उन्हें रोककर रस्सी से पीछे कर दिया। यह देखकर रुड़की के भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सिपाही से मुंडन को न रोकने की हिदायत दी, लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा का सवाल था तो सिपाही ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सिपाही से नाराजगी भी जताई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मामले को लेकर तरह—तरह की चर्चा चलने लगी।
