जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से हरिद्वार कार्यालय में लगाए गए रोजगार—मेला में किसी भी कंपनी के शामिल न होने से अभ्यर्थी परेशान हो उठे। यहां तक कि दूर दराज से आए बेरोजगार युवकों के लिए कोई व्यवस्था न होने से उनमें आक्रोश रहा। सेवायोजन विभाग की अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह नजर आई। उन्होंने बेरोजगारों की फरियाद तक नहीं सुनी। अव्यवस्थाओं की सूचना पर पहुंचे भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल, युवा नेता आकाश भाटी ने सेवायोजन अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई।
बृहस्पतिवार को जिला सेवायोजन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दावा किया गया था कि सिडकुल की प्रसिद्ध कंपनियों के साथ जनपद के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की यूनिटों को साक्षात्कार के आधार पर भर्ती करनी थी। जनपद के साथ प्रदेश के तमाम दूर—दराज क्षेत्रों के बेरोजगार युवक निर्धारित समय से पहले ही जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में पहुंच गए। सुबह दस बजे के बजाय दोपहर 12 बज गए, लेकिन किसी भी पंडाल में किसी कंपनी का नुमाईदा साक्षात्कार करने नहीं पहुंचा। भूखे प्यासे बेरोजगार युवक उमस भरी गर्मी में बिलख उखे। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन के समक्ष पहुंचकर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की, लेकिन जिला सेवायोजन अधिकारी ने उन्हें कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब देने के बजाय उन्हें बाहर निकलने की धमकी दी। इसकी सूचना भाजपा के पार्षद सचिन अग्रवाल और युवा नेता आकाश भाटी को मिली तो वे बेरोजगारों की मदद करने जिला सेवायोजन कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी के प्रति आक्रोश जताते हुए बेरोजगारों युवकों के साथ कार्यालय का घेराव कर दिया। आकाश भाटी ने कहा कि जिला सेवायोजन अधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन में बाधा डाल रही है, उनकी हठधर्मिता के चलते हुए रोजगार मेले सफल नहीं हो रहे हैं। कार्यालय में पंजीकरण तक नहीं हो रहे है। जैसे तैसे कर पंजीकरण हो गया तो उसका प्रमाण पत्र तक नहीं मिल रहा है।


आकाश भाटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए लापरवाह अधिकारी को हटाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर सुनील जुगरान, सन्नी गिरी, पंकज अग्रवाल, प्रवीण द्यिवेदी, मोहित पांडेय, प्रीतम कांडपाल आदि शामिल हुए।
करियर चौपट की देतीं है धमकी
नौकरी के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए मनोज कुमार, सार्थक शर्मा, अनुज कुमार आदि ने कंपनी के प्रतिनिधि न आने से आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने पहले भी आए थे, उस समय भी यही हाल हुआ। जिला सेवायोजन अधिकारी से बात करते है तो वह करियर चौपट करने की धमकी देती है।