जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सतीघाट पर गरीबों एवं असहायों के निशुल्क इलाज के लिए नंदकिशोर धर्मार्थ चिकित्सालय खोला गया है। अस्पताल में भर्ती के अलावा ओपीडी के माध्यम से दवा के साथ प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। धर्मार्थ अस्पताल का शुभारंभ नववर्ष पर किया गया।
नववर्ष के दिन सतीघाट पर बजरंग दल के विभाग संयोजक और पंचपुरी ई—रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर उर्फ प्रधान के सौजन्य से धर्मार्थ चिकित्सालय खोला है। ओपीडी के माध्यम से मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। नवीन तेश्वर ने बताया कि ओपीडी में फिजिशियन डॉक्टर जांच करेंगे। गरीबों को निशुल्क ओपीडी एवं दवाई दी जाएगी। धर्मार्थ अस्पताल के माध्यम के माध्यम से सर्वसमाज के लिए अच्छा संदेश दिया जाएगा। नवीन तेश्वर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराकर भी इलाज दिया जाएगा।
