जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अवैध हथियार तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर उसे फेसबुक पेज पर डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तमंचा दिखाकर दहशत फैला रहा था। अब वह जेल की हवा खाएगा। यह हाल तब है जब पुलिस असली या नकली हथियार डालने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को तमंचे सहित फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा। पकड़ा गया अभियुक्त रहमान के द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा रहमान को मय तमंचे के दबोच कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


गिरफ्तार आरोपी
रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई हेमदत्त भारद्वाज, ​कांस्टेबल अंकित कुमार, पकज ध्यानी का सहयोग रहा।