जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के सहयोग से मेडिकल स्टोर मालिक के घर छापेमारी करते हुए नशीली दवाओं की खेप बरामद की। हरिद्वार पुलिस, ड्रग्स विभाग एफडीए की संयुक्त कार्रवाई से अवैध नशीली दवाओं के गोरखधंधे से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस, ड्रग्स विभाग, नारकोटिक्स एवं FDA की संयुक्त कार्रवाई से अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 634/2022 धारा 8/21 NDPS Act से संबंधित आरोपी कुलदीप कुमार पुत्र रामपाल निवासी गंगोत्री एनक्लेव फेस-2 गलेमपुर महदूद महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार को ANTF की गोपनीय सूचना पर ड्रग इन्सपेक्टर हरिद्वार, FDA विजिलेन्स देहरादून व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबोचा गया। अभिO के कब्जे से अवैध नशीली दवाईयां बरामद की गयी। जिनकी लिस्ट नीचे है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल, ड्रग इन्सपेक्टर हरिद्वार अनीता भारती, एसआई अर्जुन कुमार, जगदीश रतूडी FDA देहरादून, कांस्टेबल देशराम- ANTF हरिद्वार, रियाज- ANTF हरिद्वार, सुनील सैनी, गोपीचन्द थाना सिडकुल
बरामद अवैध दवाईयां-
1- Parvion Spas Tab- 57×10 = 570 2-SPASMO Proxivon Plus 27 x 8 = 216
3- Zeptnill Bety – 187× 10 = 1870
4- NitDaz 23× 10 = 230
5-Alprode- 145×10=1450
6-Triarc SR 7× 10 = 70
7-Prazowal 13×10 = 130
8- Anxipam 11×10- 110
9- PyeevQn Spas plus 57×8= 456, 10-Calaidal SR 11×10=110
11 – Cadectusstr- सीरप 259