जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस की ओर से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा में विशेष वर्ग के लोगों के शामिल नहीं होने से भीड़ नहीं जुट सकी। यहां तक कि सराय ग्राम में समर्थन में नहीं मिलने से यात्रा को बहादरपुर जट्ट से इक्कड़ की ओर मोड़ना पड़ा। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि कांग्रेस की विधायक को जीताने में सहयोग करने वाले नेताओं के शामिल न होने की चर्चा होती रही।
शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर, इक्कड़ कला, झाबरी, बहादरपुर जट्ट, धनपुरा में भारत जोड़ों यात्रा निकाली गई। यात्रा में विधायक को जीताने वाले मुख्य नेता मुकर्रम अंसारी, इरशाद अली, गाड़ोवाली के ग्राम प्रधान तालिब, इक्कड़ के पूर्व प्रधान हारून, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, शमशेर भड़ाना, राजीव चौधरी समेत कई नेता शामिल नहीं हो सके। इनकी दूरी बनाने से यात्रा में भीड़ दूर—दूर तक नहीं दिखाई दी। भीड़ जुटाने के लिए हरिद्वार शहर के नेताओं को बुलाना पड़ा। इन नेताओं के शामि नहीं होने से अनेक चर्चा चलती रही।
सराय के नेता मुकर्रम अंसारी के शामिल न होने से मुस्लिम समाज के नेताओं ने यात्रा से दूरी बनाकर रखी। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वयं मुकर्रम अंसारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया। हरीश रावत के साथ हरिद्वार शहर के कुछ चुंनिदा नेता ही दिखाई दिए। यह हाल तब है जब हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।
