जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के दा विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन और प्रधानाचार्य पर स्कूल की एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पहले स्कूल के चेयरमैन उमेश चंद जैन ने व्हाटसएप पर मैसेज भेजे और गलत तरीके से छूकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। फिर प्रधानाचार्य ने फ्रेंडशिप का आफर देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला। बंधक बनाकर गाली-गलौच और धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीते जनवरी में जूर्स कंट्री स्थित दा विजडम ग्लोबल स्कूल में एडमिशन हैड के पद पर नियुक्त हुई थी और वर्तमान में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि मार्च 2022 की शुरूआत में ही स्कूल के चेयरमैन उमेशचन्द जैन निवासी मित्र वाटिका निकट रानीपुर मोड़ हरिद्वार ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया। कई बार कमर में हाथ डालकर पकड़ा और व्हाट्सएप पर भी मैसेज भेजे। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रधानाचार्य संजय देवांगन निवासी जूर्स कंट्री ज्वालापुर से की। जिसके बाद चेयरमैन के मैसेज आने बंद हो गए, लेकिन प्रधानाचार्य ने सहानुभूति दिखाते हुए गलत तरीके से छूना शुरु कर दिया। आरोप है कि अप्रैल 2022 में प्रधानाचार्य संजय देवांगन ने दोस्ती का आफर करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला। यौन शोषण व उत्पीड़न से मजबूर होकर उन्हें नौकरी पर छोड़नी पड़ी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
झूठ कंट्री के मालिक जैन का परिवार हमेशा चर्चाओं में रहता है. जब अंकिता भंडारी मर्डर केस हुआ तो यूसी जैन ने फेसबुक पर लड़की को ही आरोपित कर दिया. इसी महीने में जूस कंट्री में सेक्स रैकेट में पकड़ा गया. कुछ महीने पहले एक बच्चा परिसर में बने पानी के सरोवर में डूब गया था, लेकिन यूसी जिनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.