जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशी अमित चौहान उर्फ सोनू के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि जमालपुर कलां सीट से अमित चौहान की जीत जरूरी है।

उमा विहार, शिवानी एंकलेव, माया विहार फेस-2, वाईपीएस कॉलोनी, गणपति कॉलोनी, जमालपुर कलां आदि में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनसभा करते हुए भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों के आधार पर मतदान करने की अपील की। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि समस्त कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क की समुचित व्यवस्था कराने का काम तेजी से हुआ और इसको सुचारू रखने के लिए जिला पंचायत का बोर्ड भाजपा का बनवाना जरूरी है, जिसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी को एकमत होकर जीताने का काम करना होगा। उन्होंने अपील की कि उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मतदान कर प्रत्याशियों को जीताने का काम करें। अमित चौहान ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। क्षेत्रों में 6 महीने से रूके हुए विकास कार्य भाजपा का बोर्ड बनते ही शुरू हो जाएंगे।