जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम बंजारेवाला में मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान और आसपास के खेत को जोड़ने वाले रास्ते में पुलिया निर्माण कार्य का रिबन काटकर स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया था कि कब्रिस्तान को जाने के लिए बहुत परेशानी होती है। बीच में एक बड़ा नाला है जिसे पार करके जाना पड़ता है। कभी कभी नाले में पानी होने से बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों की परेशानी को संज्ञान में लेते हुए नाले पर पुलिया निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। पुलिया बनने से कब्रिस्तान और आसपास के खेत में जाने के लिए रास्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बहुत समस्याएं हैं जिसे एक एक कर दूर किया जाएगा।
स्थानीय निवासी जब्बार, मास्टर मेहरबान ने कहा कि जब से कब्रिस्तान बना है तभी से नाले पर पुलिया नहीं है। पुलिया निर्माण से सभी परेशानियां दूर हो जाएगी। कब्रिस्तान और खेत में जाने के लिए बहुत घूमकर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा तीन महीने में ही पुलिया निर्माण का प्रस्ताव पास करवाया गया। पुलिया नहीं होने से कब्रिस्तान और खेत में जाने की परेशानी हो रही थी।
इस अवसर पर मास्टर मेहरबान, जब्बार, अब्दुल सत्तार, मुस्तकिन, मुस्तफा, युनुस, सचिन, इसरार, शरीक अली, रिजवान प्रधान, शौकीन, जोनी राजौर आदि उपस्थित थे।