जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के स्नान पर आई भारी भीड़ ने पुलिस प्रशासन को हैरत में डाल दिया है। भारी भीड़ आने पर पुलिस प्रशासन के इंतजाम धराशायी नजर आए, लेकिन अब इससे सबक लेते हुए कांवड़ यात्रा के लिए बड़े इंतजाम करने पड़ेंगे। हालांकि स्नान और आयोजनों को लेकर पुलिस ही सचेत रहती है, प्रशासनिक अधिकारियों के दावे को धरे के धरे रह जाते हैं, बिगड़ती व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को ही मस्सकत करनी पड़ती है।

सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए करीब 50 लाख श्रद्धालु स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए, हालांकि लाखों की संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही स्नान कर निकल गए थे। सोमवार को आई भारी भीड़ से पुलिस प्रशासन की धड़कनें बढ़ी रही, लेकिन पुलिस की मस्सकत से स्नान सही तरीके से हो गया। लेकिन यह भारी भीड़ कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन को सबक दे गई, क्योंकि दो साल से बंद पड़ी कांवड़ यात्रा में भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन को बड़े इंतजाम करने होंगे। पार्किंग और यात्रायात की व्यवस्था पर गहन मंथन करना होगा। हालांकि कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के इंतजाम पुलिस को ही करने पड़ते हैं, प्रशासनिक अधिकारियों की फौज तो यात्रा के अंत में गायब हो जाती है।
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर बारिकियों से प्रत्येक प्वाइंट की समीक्षा की है।