मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खाली हुई चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा हो गई है। उपचुनाव में सहयोग करने एवं प्रचार प्रसार करने के लिए हरिद्वार के नेताओं ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी सीट के लिए भाजपा या अन्य पार्टियों की ओर से प्रत्याशी की विधिवत घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद चंपावत सीट खाली हो गई है। इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 4 मई को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 मई को नामांकन पत्र जमा होंगे। 12 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 16 मई को वापसी की अंतिम तिथि नियत की गई है। 31 मई को मतदान होंगे तो वही 3 जून को मतगणना की जाएगी। वहीं, हरिद्वार के नेताओं ने चंपावत चुनाव में सहयोग करने के लिए जाने की तैयारी कर ली है। प्रचार शुरू होते ही नेता चंपावत के लिए रवाना हो जाएंगे।

चुनाव कार्यक्रम।