जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मंगलवार को ईद के दिन बजरंग दल के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने की पूरी तैयारी कर ली है। बजरंग दल के सदस्यों ने धनपुरा में हनुमान चालीसा पाठ करने का स्थान नियत किया है। विभाग संयोजक नवीन तेश्वर की माने तो कुछ अन्य स्थानों पर भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है।
तीन मई को मंगलवार का दिन है और ईद के त्यौहार का भी दिन पड़ रहा है। इस दिन पर देश में जगह—जगह से सूचना आ रही है कि सनातन धर्म के अनुयायी भगवान हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हरिद्वार में भी हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी शुरू हो गई है। बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर की माने तो धनपुरा में शनि देव मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसी के साथ अन्य सदस्य अपने घरों में या अन्य स्थानों पर भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
