जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में युवा नेता के रूप में पहचान बना चुके विक्रम भुल्लर ने बहुत ही अच्छी और सराहनीय पहल शुरू की है। वे लोगों को शीतल पानी के लिए झोपड़ियों में रहने वालों के साथ सड़क के किनारे प्याऊ के लिए मटकी या घड़े बांट रहे हैं। प्रथम चरण में उन्होंने 501 मटकी बांटने का लक्ष्य रखा है। उनकी मुहिम अन्य लोगों को प्रेरणा दे रही है।

लू के थपेड़ों की गर्मी में ठंडा शीतल पानी मिल जाए तो जीवन तृप्त हो जाता है। धन संपन्न लोगों के घरों में तो फ्रीज होते हैं, लेकिन सड़कों के किनारे या खुले मैदान में झोपड़—पट्टी डालकर जीवन यापन करने वालों के लिए ठंडा शब्द बेईमानी होता है। इनके घरों में पानी रखने के लिए प्लास्टिक, लोहे या स्टील के बरतन होते हैं, जोकि गर्मी में लू के थपेड़ों में प्लास्टिक, लोहे या स्टील के बरतन में रखा पानी गरम हो जाता है। मजबूरी में ये लोग गरम पानी का सेवन करने को मजबूर रहते हैं। ऐसे लोगों को पानी शीतल बना रहे, इसके लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्याल के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम भुल्लर ने अनूठी पहल शुरू की है। शीतल पानी के लिए उन्होंने मिट्टी से बनी मटकी वितरण करने का अभियान चलाया हुआ है।

विक्रम भुल्लर का कहना है कि सड़कों के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों के लिए मटकी उपलब्ध कराने का काम सुचारू है। प्रथम चरण में 501 मटकी वितरण किए जाने का काम उद्देश्य है। मटकी गरीबों के घरों के साथ सड़क किनारे धाबों में भी प्याऊ के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। विक्रम का कहना है कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से उन्हें अच्छी अनुभूति प्राप्त होती है, इसलिए मटकी वितरण करने का निर्णय लिया।
