जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रिंग रोड बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण के साथ बिजली की तारों को हटाने या ऊंचाई बढ़ाने आदि को लेकर डीएम ने तत्काल कार्य पूरे करने को निर्देश दिए। रिंग रोड बहादराबाद बाईपास से डीएवी जगजीतपुर के पास से होते हुए कांगड़ी गांव के पास नजीबाबाद रोड पर जाकर मिलेगी। इससे दिल्ली या बिजनौर जाने वालों को हरिद्वार शहर या चंडीपुल आने की जरूरत नहीं होगी। रिंग रोड से लक्सर रोड के ग्रामीणों और लालढांग व श्यामपुर आदि क्षेत्रों के निवासियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं में भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण आदि लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित करते हुए समीक्षा की। जिलाधिकारी ने हरिद्वार रिंग रोड़ के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी ने बताया कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पांच गांवों से सम्बन्धित भूमि का कब्जा जल्दी ही दे देंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के 132 के0वी0 लाइन को स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कार्य प्रारम्भ हो गया है।
बैठक में दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के लगभग सभी मामले निष्पादित कर दिये गये हैं। केवल एक गांव का मामला बचा है, जिसका समाधान जल्दी ही कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित जितने भी प्रकरण हैं, उनका निस्तारण सकारात्मक रूप से जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, पीडी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पीएस गुसाई, पीके मौर्या, अंशुल शर्मा, कपिल जोशी, यूपीसीएल के ईई अरविंद कुमार, अनूप कुमार, एसडीओ वन विभाग खुशाल सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
