जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर सीट से बसपा के प्रत्याशी शहजाद के जीतने पर संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शहजाद को जीताने के साथ कई प्रत्याशियों को हराने का भी काम मदन ने किया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करने एवं पार्टी से बहिष्कार करने की मांग उठाई।
लक्सर क्षेत्र में एक गांव में संघ से जुड़े पदाधिकारियों की बातें हो रही हैं, जिनकी वीडियो वायरल हो रखी है। ग्रामीण एवं संघ के पदाधिकारी लक्सर सीट से भाजपा के प्रत्याशी दो बार के विधायक संजय गुप्ता की हार से परेशान होकर आक्रोशित होकर बातें करते दिख रहे हैं। वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि इससे पार्टी को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। कई प्रत्याशियों को हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि ये व्यक्ति भाजपा पार्टी में रहा तो और ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा, इसे तो पार्टी से बहिष्कार करना चाहिए।
बताते चले कि दो बार के विधायक संजय गुप्ता ने मतदान होने की शाम को ही बयान देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाए थे। यही नहीं, कई सीटों पर जीत के समीकरणों को बिगाड़ने में भी बड़ा हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लक्सर सीट पर बसपा प्रत्याशी को एक करोड़ रूपये की मदद कराते हुए खानपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट डायवर्ट कराया।