हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्टहरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य की सरकार में हरिद्वार जनपद के साथ सात जिलों से किसी विधायक को मंत्री बनने का मौका नहीं मिल सका, लेकिन जितना आक्रोश हरिद्वार शहर में देखने को मिल रहा है, अन्य में नहीं। भाजपा के नेताओं ने ही मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगा डाले तो कईयों ने पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार को याद करते हुए हरिद्वार को उत्तर प्रदेश में शामिल कराने की मांग उठानी शुरू कर दी। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता कतई चुप है और कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

हरिद्वार जनपद के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया जा सका। केवल देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, उधमसिंहनगर, टिहरी और अल्मोड़ा से ही मंत्री बने हैं। इन जिलों के साथ कई पूर्व मंत्रियों को भी मंत्री न बनाए जाने से कोई विरोध सामने नहीं आ रहा है, लेकिन हरिद्वार से मंत्री न बनाए जाने से प्रदेश अध्यक्ष के समर्थकों में बड़ा आक्रोश साफ तौर पर सामने आ रहा है। समर्थकों ने भाजपा पार्टी में होते हुए भी पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद के नाम लगा दिए।
मुख्यमंत्री धामी के साथ उनके तीन मित्रों की हार की खुशी जताते हुए लिखा है कि चारो साढू भाई चित हो गए हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार को याद करते हुए मांग उठाई है कि हरिद्वार को उत्तर प्रदेश में शामिल किया जाए। कईयों ने तो सीएम धामी के हारने के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

मैदान से मंत्री न बनाए जाने पर भी पहाड़वाद और मैदानवाद फैलाने का काम किया गया है, लिखा है कि मैदानियों को पहाड़ी साबित करने के लिए क्या करना होगा।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट

इतना सबकुछ उल्टा सीधा बोलने के बावजूद भी अनुशासन के नाम पर जाने वाली पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। भाजपा के विधायक डॉ जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें कोई लिखित में शिकायत दे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट
हरिद्वार में भाजपा नेता की पोस्ट