जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जीत से उत्साहित कांग्रेस के दबंग नेताओं ने पर्वतीय मूल के निवासियों को दो गांवों में दौड़ा—दौड़ाकर पीटा। जियापोता में तो होली खेलते हुए पर्वतीय मूल की लड़की के साथ कश्यप समाज के युवकों ने छेड़छाड़ की तो विरोध करने पर एकजुट हुए कश्यप समाज के लोगों ने कॉलोनी में घुसकर मारपीट, घरों में तोड़फोड़ की। इससे पूरी कॉलोनी के निवासियों में भय का माहौल है, यहां तक घरों में भोजन तक नहीं बन सका। दूसरा हादसा लालढांग में मुस्लिम समाज ने पर्वतीय मूल के निवासियों के साथ किया। दोनों स्थानों पर पीएसी तैनात करनी पड़ी।

पर्वतीय मूल के निवासी लालढांग और लक्सर रोड पर जियापोता गांव में भगवतीपुरम कॉलोनी में बसे हुए हैं। पहला हादसा लालढांग में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्वतीय मूल के निवासी लालढांग बाजार में एक दूसरे के साथ होली खेल रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद संगठित रूप से निकले मुस्लिम समाज और होली खेल रहे युवक आमने सामने आ गए। पहले तो एक दूसरे ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुस्लिम समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी के जितने और भाजपा प्रत्याशी के हारने को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता नजर हसन का आरोप है कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पुरानी दुश्मनी होने के चलते हुए उनके घर के सामने आकर हमला किया, लेकिन आलोक द्विवेदी का कहना था कि होली मनाते समय नजर हसन एवं उसके पुत्र ने घर के सामने आते ही उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान दोनों पक्षों के कई लोगों के गंभीर चोटें आई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि आलोक द्विवेदी को थाने में धरना प्रदर्शन देना पड़ा, तब जाकर उसकी ओर से मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने बलवा की आशंका को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी।

जियापोता प्रकरण
जियापोता में भगवतीपुरम कॉलोनी में पर्वतीय मूल के निवासियों का एक मोहल्ला बसा हुआ है। वहां पर होली के दिन सभी महिला पुरुष और बच्चे एक साथ मिलकर होली खेल रहे थे। इसी दौरान अजीतपुर गांव के कश्यप समाज के कई लड़के होली खेल रहे लोगों के बीच घुस गए और वहां पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इस तरह का वाक्या देश पर्वतीय मूल के निवासियों ने कश्यप समाज के लड़कों के साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया। लेकिन उन्होंने अपने गांव एवं परिवार वालों को मौके पर बुला लिया और पर्वतीय लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामला जैसे तैसे कर निपट गया, लेकिन रात में कश्यप समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्व प्रधान के नेतृत्व में एकत्रित हुए और कॉलोनी पर हमला बोल दिया। हमला होते देख लोग घरों में घुस गए और अंदर कैद हो गए। लेकिन कश्यप समाज के लोगों ने उनके घरों के शीशे और गमले तोड़ दिए। अप्रत्याशित घटना होने पर पर्वतीय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पूरी रात जागकर काटी और सुबह को सभी एकत्रित होकर कॉलोनी की सड़क पर एकत्रित हो गए। कॉलोनाइजर शिवकुमार चौहान ने जैसे तैसे कर लोगों को समझाया।

भाजपा के झंडे लगे होने पर दी गाली
कॉलोनी में भाजपा के झंडे लगे होने पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने पर्वतीय मूल के लोगों को भद्दी भद्दी गालिया भी दी और चेतावनी दी कि उनके कहे अनुसार वोट कांग्रेस को नहीं दिया है अब इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।