जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। होली त्यौहार के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान तेजी से चलाकर जांच एवं सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज की हुई है। टीम ने विभिन्न पदार्थों के 28 सैंपल भरकर जांच को भेजे हैं। हालांकि पिछले साल में लिए गए 28 सैंपल फेल हो गए हैं, जिनकी कंपनियों एवं निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है।
हरिद्वार जनपद के खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मैदान में उतरे है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दूध एवं दूध से बने पदार्थ पांच, तेल के 6, मसाले 2, अनाज एवं अनाज से बने पदार्थ 10, गुझिया 2, शहद का एक, वीव्रेज के 2 सैंपल भरे। अभियान शिवालिकनगर, बहादराबाद, रामनगर, आदर्शनगर, नगर निगम क्षेत्र, हरिद्वार शहर आदि क्षेतें में चलाया गया।


एफएसओ हरिद्वार ग्रामीण संदीप मिश्रा ने बताया कि पिछले साल अभियान के दौरान 42 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। जिनमें से 28 फेल हो गए हैं, जिनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चल रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल, एफएसओ हरिद्वार ग्रामीण संदीप मिश्रा, कपिल देव, संतोष सिंह आदि का सहयोग रहा।