जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की कुलसचिव की जिम्मेदारी डॉ राजेश अधाना को मिली है। उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। उनको बधाई एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है। उनकी नियुक्ति से संबंदृध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा नियत समय पर होगी।
डॉ राजेश अधाना गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज में प्रोफेसर डॉक्टर पद पर नियुक्त है। उनकी दूरदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के चलते हुए शासन ने उन पर भरोसा जताते हुए कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति होने से विश्वविद्यालय में पठन पाठन कार्यों के साथ ​सुधार कार्यों में तेजी आएगी। डॉ राजेश अधाना का कहना है कि वे नियमों का पालन कराते हुए छात्र—छात्राओं के हित में कार्य होगा।