कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह रावत और प्रमोद खारी युवाओं का सम्मान करते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। खानपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बड़े पुत्र वीरेंद्र सिंह रावत जोर शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। वे जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उनके प्रचार प्रसार में वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी सहयोग कर रहे हैं। वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पिछले पांच साल से खानपुर क्षेत्र का विकास कार्य ठप हो गया है, उसमें निरंतरता बनाए रखने के लिए कांग्रेस का विधायक बनना जरूरी है।
खानपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह रावत मैदान में उतरने को अपनी पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। उनके जनसंपर्क के दौरान पूरा समर्थन मिल रहा है। जिस स्थान पर जाते हैं, वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट जाते हैं। इस अपार जनसमर्थन मिलने से वे बेहद उत्साहित है। जनता का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल में कई बांध बने, सड़कें बनी, रपटे बनें, गलियों के रास्ते बने, लेकिन पिछले पांच साल से भाजपा के विधायक केवल अपना विकास कर रहे हैं और जनता परेशान है।
वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे। उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्हें समर्थन मिल रहा है, वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का विधायक खानपुर सीट से विजयी होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह रावत और प्रमोद खारी सभा को संबोधित करते हुए।

कांग्रेस के रिसर्च विभाग के उत्तराखंड स्टेट कोर्डिनेटर प्रमोद खारी ने कहा कि देश का विकास कांग्रेस ने किया है। भेल, बीएसएनएल, रेल, एयर एंडिया जैसी तमाम सरकारी उपक्रमों को निजी हाथ में देकर जनता का शोषण करने में लगी भाजपा की सरकार को उखाड़ना होगा। इसके लिए 2022 में कांग्रेस के विधायक चुनकर पार्टी को मजबूत करना होगा। उन्होंने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में मिल रहे जनसमर्थन पर सभी का धन्यवाद किया।