कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। विधानसभा में उठाए गए गन्ना किसानों के हित में सवालों के जवाब देने के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में सदस्यों ने मेज थप थपाकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि किसान हित में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने गन्ना कीमत में बेहताशा वृद्धि की है, अब राज्य सरकार जल्द ही बढ़ा हुआ गन्ना मूल्य घोषित करेगी।


कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा में विधायक काजी निजामुद्दीन के द्वारा उठाए गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान हित में गन्ना ​मूल्य बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जोकि पांच रूपये अधिक है। इससे वे बधाई के पात्र है। अब राज्य सरकार की ओर से समिति गठित कर दी है जो कि न्यूनतम मूल्य शीघ्र ही जारी कर देगी।
सरकारी चीनी मिलों ने कभी भी मई महीने में भुगतान नहीं किया, लेकिन इस बार सभी सरकारी चीनी मिलों के द्वारा किसानों के गन्ना का भुगतान शत प्रतिशत कर दिया गया। जबकि कभी भी पूर्व में 25—30 सालों से कभी नहीं हुआ।
गन्ना आयुक्त पहले काशीपुर में जाते थे और जो गन्ना आयुक्त काशीपुर में बैठते थे, लेकिन अब सप्ताह में दो दिन हरिद्वार कार्यालय में बैठकर किसानों की समस्या सुनकर समाधान करेंगे।
सहकारी समितियां पहले​ किसानों को यूरिया एवं कीटनाशक नगद में नहीं देती थी, लेकिन अब किसानों को उर्वरक और कीटनाशक दवाईयां नगद में मिलेंगी और समय पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि समिति भले ही घाटे में चली जाए, लेकिन किसान हित सर्वोपरि रहेंगे।