जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी में आस्था एवं निष्ठा से काम कर रहे हरिद्वार के प्रथम महापौर रहे मनोज गर्ग को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। हालांकि वे भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी जी जान से कर रहे हैं, लेकिन नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने को तैयार है। उनका कहना है कि पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे। जिस विधानसभा में काम करने का उन्हें मौका मिला है उसके प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
भाजपा ने पूरे प्रदेश की विधानसभा में प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसमें हरिद्वार विधानसभा की जिम्मेदारी नरेश धीमान, बीएचईएल रानीपुर की आशुतोष शर्मा को, ज्वालापुर की अनिल अरोड़ा को, भगवानपुर की राजेश सैनी को, झबरेड़ा की मधु सिंह को, कलियर की योगेश चौहान को, रुड़की की मनोज गर्ग को, खानपुर की अजीत चौधरी को, मंगलौर की सुशील चौहान को, लक्सर की शोभाराम प्रजापति को, हरिद्वार ग्रामीण की अमन त्यागी की जिम्मेदारी मिली है।
जिम्मेदारी मिलने पर सभी ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है, साथ ही निष्ठा के साथ काम करने का विश्वास जताया है।
रुड़की विधानसभा के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर मनोज गर्ग का कहना है कि पार्टी के लिए जीवन समर्पित है। वे पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश बनने के बाद से वे हरिद्वार की सीट भाजपा से बाहर नहीं जाने दी और अब जनपद की 11 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया जाएगा।
