जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाई जी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबरीष कुमार की श्रद्धांजलि सभा में देश के कई बड़े नेताओं के साथ पक्ष और विपक्ष के लोग भारी संख्या में पहुंचे। हरिद्वार शहर से तो सभी वर्ग के लोग पहुंचे। सभी ने उनकी राजनीतिक समझ, कार्यों, बुदिृधमता को स्मरण करते हुए उन्हें योद्धा बताया।
ज्वालापुर के बंधन पैलेस में पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव जीतकर जन प्रतिनिधि तो बन गए, लेकिन नेता पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ही थे। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने हमेशा किसान, मजदूर वर्ग के लिए काम किया। वे हमेशा दिलों में बने रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संजय गर्ग, विधायक मुन्ना सिंह चौहान आदि ने उनके कार्यों एवं सूझबूझ से किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जब भी राजनीति की बात हुई तो हमेशा पूर्व विधायक से सलाह लेकर कार्य करने को बात हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें मलाल रहा कि उनके साथ विधानसभा में बैठने का मौका नहीं मिला।
पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के नाम पर भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखने को नगर निगम से प्रस्ताव स्वीकृत कराने को कहा।
पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी ने कहा कि पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की प्रतिमा स्वयं के खर्चे से लगाएंगे। इस मौके पर शहर के तमाम नेता, व्यापारी समेत आमजन मौजूद रहे। सभा का संचालन मुरली मनोहर ने किया।
