वीर गुर्जर, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अपनी विधायक निधि से दो एंबुलेंस सेवा में उतार दी है। एक एंबुलेंस लालढांग क्षेत्र में रहेगी तो दूसरी पथरी क्षेत्र के फेरुपुर पीएचसी से संचालित होगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने सीएमओ के साथ पीएचसी प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
बुधवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधायक निधि से दो बड़ी एम्बुलेंस (कुल लागत 22.55 लाख लगभग) को हरी झंडी दिखाकर वेद मन्दिर आश्रम से अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया। ये एम्बुलेंस लालढांग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और फेरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रहेंगी तथा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों की सेवा में चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेंगी। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सार्थक होंगी। इनके संचालन से कभी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि एंबुलेंस संचालन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ एसके झा, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण के साथ जिला मंत्री आशु चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, अंकित चौहान, विक्रम भुल्लर, सतविंद्र सिंह आदि शामिल हुए।