जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धार्मिक संस्थानों एवं हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर सख्त कार्रवाई को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपी जल्द सलाखों की पीछे नहीं गया तो बजरंग दल का आंदोलन जारी रहेगा।
बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर के नेतृत्व में सनातन हिंदू धर्म के प्राचीनतम तीर्थ क्षेत्र श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के संविधान 138 का षड्यंत्र के तहत उल्लंघन करते हुए हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई न करने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हरिद्वार द्वारा ज्ञापन दिया गया। सौरभ चौहान द्वारा कहा गया है कि अगर अपराधियों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रदेश भर में आंदोलन करने पर बाध्य होगा। नवीन तेश्वर जान पूछकर षड्यंत्र के तहत हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई गई, जिससे कि उत्तराखंड धर्मनगरी का माहौल खराब हो और हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया। बजरंग दल हरिद्वार मांग करता है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो नहीं तो बजरंग दल कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेवारी शासन एवं प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने वालों में जिला सह संयोजक जितेंद्र तोमर, सह संयोजक गुलशन शर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख ललित बजरंगी, जिला सह गौरक्षा प्रमुख गोपाल भारद्वाज, जिला सह मीडिया प्रभारी गौरव वालिया, ज्वालापुर प्रखंड मंत्री अमित मुल्तानिया, कनखल प्रखंड संयोजक अंगद सक्सेना, विष्णु, अरुण, विशाल, कपिल विश्नोई आदि पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।