जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट लालढांग में बन रहे डिग्री कॉलेज में अड़चन डालने वालों पर कैबिनेट मंत्री सख्त हो गए हैं। उन्होंने बिजली, पानी के साथ अन्य तमाम सुविधाओं में अड़चन डालने वाले विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कॉलेज निर्माण रोकने पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने डीएफओ नीरज शर्मा को सहयोग करने को आदेश दिए।
लालढांग के रसूलपुर में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण सुचारू है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी कभी बिजली लाइन में तो कभी अन्य सुविधाओं में अड़चन डाल रहे हैं। इससे निर्माण कार्य में रूकावट हो रही है। जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डीएफओ नीरज शर्मा को वेद मंदिर आश्रम में बुलाकर कॉलेज निर्माण के लिए बिजली लाइन के साथ अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग करने को निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने निर्माण कर रही संस्था के निर्माण प्रगति की रिपोर्ट ली। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
