जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। देहरादून में राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे हरिद्वार के किसानों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रति आस्था जताते हुए उन्हें वेद मंदिर आश्रम में ज्ञापन दिया। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी किसान एवं जनता हित की माँगों को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान के लिए राज्य सरकार चीनी मिलो पर दवाब बनाने के साथ क़ानूनी कार्रवाई भी करवा रही है।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) गुट के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में किसान अपनी माँगों को लेकर देहरादून के लिए कूच कर रहे थे, लेकिन वे हरिद्वार में गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन देने के लिए पहुंच गए। किसानों ने अपनी माँगों में बताया कि
लक्सर विधानसभा और खानपुर विधानसभा बाढ़ ग्रस्त कृषि क्षेत्र फसल बीमा योजना से बाहर रखा गया है उसे फसल बीमा योजना के अंदर रखा जाए।
चंद पुरी बांध टूटने से जो किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है एक लाख रुपए बीघा के हिसाब से आपदा ग्रस्त किसानों को मुआवजा दिया जाए।
किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है अविलंब बंद किया जाए।
उत्तर प्रदेश की तरह किसान बीमा योजना लागू होनी चाहिए। किसान दुर्घटना व एक्सीडेंटल मौत होने पर 15 लाख किसान बीमा के अंतर्गत तुरंत मिलने चाहिए।
चकबंदी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है पुराने पढ़े केस फाइनल नहीं किए जा रहे हैं। जिनका तुरंत निदान होना चाहिए।
गन्ना मिल द्वारा तीन वर्षों का भुगतान तुरंत होना चाहिए और सरकार द्वारा भारतीय किसान यूनियन अ उत्तराखंड किसान हित में आपसे मांग करती है तीनों काले कानून जो अध्यादेश केंद्र सरकार लाई है अविलंब वापस हो मांग पूरी न होने पर किसान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है।
गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्वासन से किसान मान गए। स्वामी ने कहा कि किसान हित में केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार काम रही है, लघु एवं सीमांत किसानों के साथ पट्टेदार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है। इसके अलावा गाँवों में स्वमित्त योजना से मकान का अधिकार दिया।