जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद एवं गरीबों को सेनीटाइजर मास्क हैंड वास आदि सामग्री का सेफ्टी किट तथा खाने का सामान जैसे कि फ्रूटी बिस्कुट आदि गरीबों को बांटा गया।
प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जिला अध्यक्ष के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हमारा एक सपना है कि जब तक सांस रहेगी तब तक जरूरतमंद एवं गरीबों की सेवा करता रहूंगा। इसमें मुख्य रूप से विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला अध्यक्ष राज तिवारी, जिला सचिव रमेश पांडे, जिला सचिव सुरेंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उपेंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर मिश्रा, प्रदेश सलाहकार मनीष मिश्रा, वाले सिंह, बलराम सिंह आदि पदाधिकारियों ने नर्मदे नगर चौक योग दवा चौक में पानी का बोतल सहित जरूरतमंद गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आए।
जटाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि अब इस इस तरह का कार्यक्रम लगातार हमारी संस्था एंटी करोना टास्क फोर्स द्वारा चलाया जाएगा। नर सेवा नारायण सेवा मानते हुए यह कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड में चलाया जा रहा है।