जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोविड-19 से विजय पाने हेतु उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा जनहित के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे ही जनहित हेतु समस्याओं के निराकरण करने में टीम जीवन लगातार अपना सहयोग दे रही है। टीम जीवन व वैश्य कुमार सभा के संयोजन में वैश्य कुमार सभा, निकट कनखल थाना, कनखल हरिद्वार में 45+ आयुवर्ग के लोगो हेतु वैक्सीनेशन कैम्प व निःशुल्क RT – PCR टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया।
टीम जीवन का उद्देश्य की हर घर मे सभी का वैक्सीनेशन हो और समाज कोरोना मुक्त हो। जिसके लिए टीम जीवन प्रचार प्रसार में लगातार लगी है। लोगो से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उन्हें सही उपचार हेतु डॉक्टर से वार्ता कराने का कार्य कर रही है।
टीम जीवन ने लोगो के सही उपचार व उनके स्वास्थ्य के देख रेख हेतु एक सोशल मीडिया सेल का भी निर्माण किया है जो समय समय पर लोगो को कोविड से सम्बंधित जानकारियां देगी। जो लोग अपने स्वस्थ से सम्बंधित जानकारी लेने चाहते है तो टीम उन्हें वह जानकारी उपलब्ध कराएगी।
आयोजित कैम्प में क्षेत्रवासियों ने वैक्सीनेशन हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना वैक्सीनेशन करवाया।
कोविड के लक्षण महसूस होने वाले व्यक्तियों ने निःशुल्क RT-PCR टेस्ट करवाया।
कैम्प में हरिद्वार के प्रथम महापौर व टीम जीवन के मुख्य संरक्षक मनोज गर्ग ने पहुँचकर सभी वोलेंटियर्स का उत्साह वर्धन किया।


कैम्प में वैश्य कुमार सभा कनखल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नितिनशर्मा (माणा) स्थानीय पार्षद, अरविंद अग्रवाल, गगन गुप्ता, मुकेश मोदी, राजीव जोशी, आयुष राही, विकेश शर्मा, नमित गोयल, रचित अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, सी.ए अनमोल गर्ग, सी.ए अमन अरोड़ा, समीर गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, लब गुप्ता, शुभम अग्रवाल, कपिल चौधरी, दीपक बंसल, शुभम अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।
टीम जीवन की सोशल मीडिया टीम के सदस्य दीपिका, रूपांगी, राधिका, यश लालवानी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई।