जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। वन गुर्जर अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल एवं गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली अमित शाह से गुर्जर समाज के मशहूर इतिहासकार डॉ0 खुर्शीद भाटी के हत्यारों को गिरफ्तार करके उनकी हत्या के मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच की माँग उठाई है। जिसपर मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के ओएसडी राजीव गुप्ता द्वारा ईमेल के माध्यम से उक्त मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गुर्जर बस्ती गैंडीखाता जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के निवासी एवं वन गुर्जर अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ० सफी लोधा ने भारत सरकार एवं दिल्ली की राज्य सरकार के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मरहूम खुर्शीद भाटी गुर्जर समाज के मशहूर इतिहासकार थे, जिन्होंने तीन दशकों से अपने जीवन का पूरा समय गुर्जर समाज के इतिहास को प्रकाशित करने में लगा दिया था, मान्यवर 23 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मृत्यु की सूचना मिली तो बहुत दु:ख हुआ था, संपूर्ण गुर्जर समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद पुनः सूचना मिली है कि खुर्शीद भाटी की सामान्य मौत नहीं हुई है, बल्कि दिल्ली में ही उनकी किसी के द्वारा हत्या की गई है, इस खबर के फैलते ही देश के समस्त गुर्जर समाज में काफी आक्रोश है।


शफ़ी लोधा ने भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है की कि मरहूम खुर्शीद भाटी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए व उनकी हत्या की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करवाकर उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कार्यवाही कीजिए।