जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना जैसी महामारी संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के नेता महेश प्रताप राणा ने मदद को शिवालिकनगर में कंट्रोल रूम खोला है। उन्होंने मदद के लिए कई नंबरों जारी किए हैं। यदि किसी को किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

इन नम्बरों पर करें संपर्क

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी महेश प्रताप राणा कोरोना जैसी महामारी में लोगों की मदद को आगे आएँ हैं। उन्होंने पिछले साल भी रसोई चलाकर प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को भोजन कराने के साथ अन्य तरीक़े से भी मदद की। अब फिर से वे टीम के साथ मदद को आगे आएँ हैं। उन्होंने अपने सहित अपने साथियों के आठ नम्बर जारी किए हैं। महेश प्रताप राणा का कहना है कि ज़रूरतमंद लोगों की मदद को वे हमेशा तत्पर रहेंगे।