जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवलिकनगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा ने सफ़ाई को मैदान में 49 वाहन वाहन उतार दिए हैं। उन्होंने डस्टबीन भी लगवाएं। राजीव शर्मा ने कहा कि अब ग़ंदगी से मुक्ति मिलेंगी, अब केवल आपका सहयोग चाहिए। नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को गति देने तथा 2021-22 में संपूर्ण क्षेत्र को पूर्ण स्वच्छ बनाने की कार्य योजना के क्रम में आज 16 कूड़ा वाहन जिनमें 7(Tata Ace) छोटा हाथी तथा 9 ई रिक्शा जनता की सेवा में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विधिवत पूजन कर तथा हरी झंडी दिखाकर समर्पित किए। साथ ही 33 कूड़ा हाथ ठेली भी क्षेत्र में उतारी गई। तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा कूड़े के नियमित स्थान पर निस्तारण के लिए अनेक स्टील डस्टबिन व लोहे की बड़ी डस्टबिन शिवालिक नगर व भेल क्षेत्र में लगाई गई।
इन नए वाहनों को सड़क पर जनता की सेवा में उतारते एवम् पायल सिनेमा से टिहरी विस्थापित तक स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करते हुए।नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हम संपूर्ण क्षेत्र को कूड़े व अंधेरे से मुक्ति दिलाने में अपने संकल्प के प्रति पूरे अडिग व गंभीर हैं राजीव शर्मा ने कहा कि स्वच्छता साफ सफाई एवं निरंतर चलने वाला अभियान है, इसकी आदत तथा आम व्यक्ति के मन में गंदगी से मुक्ति की इच्छा तथा इस पुनीत कार्य में नगर पालिका को सहयोग से ही हम क्षेत्र को साफ-सफाई व हर कार्य में उच्चतम स्तर पर ले जा पाएंगे।
इस अवसर पर शिवालिक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, रितेश गॉड, पुरुषोत्तम भारती, प्रह्लाद सिंह व नगर पालिका की समस्त टीम उपस्थित रही।