जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। काली मंदिर में पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आशीर्वाद लिया। महाराज श्री ने उनका गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कालीमंदिर में पूजा करते हुए कुंभ के सफल आयोजन को लेकर पूजा अर्चना की।
मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे काली पीठाधीश्वर पहुंचे। काली मंदिर में पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आशीर्वाद लिया। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए आमजन के साथ खासोआम को पूरा सहयोग करना चाहिए, सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, तभी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है, साथ ही फैलने से रोका जा सकता है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ में स्नान के लिए सभी को आमंत्रित किया। साथ ही सभी को कोविड के नियमों का पालन करने को आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुंभ में व्यवस्था पर पूरा ज़ोर है। सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, अब कुंभ के डुबकी लगाने को इंतज़ाम किए जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही कुंभ में व्यवस्था जुटाने पर आभार जताया।

इस दौरान काली सिद्ध पीठ में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दोरान शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।