जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे लगातार हरिद्वार आ रहे थे। हरिद्वार में आने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिडला को भी कोरोना हो गया है। एसे में लग रहा है कि हरिद्वार में कोरोना भयंकर रूप से आकार ले रहा है। हरिद्वार आने पर समर्थकों ने दोनों के साथ ख़ूब सेल्फ़ी ली थी। इस दौरान किसी ने भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया। सिक्योरिटी भी लापरवाह रही।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना से पीड़ित होने पर अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी दी है। उन्हाेंने लिखा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
