जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ एसपी बावरा का स्वागत कार्यक्रम शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर किया गया। जिसमें पार्टी के समस्त विधानसभा अध्यक्ष वह पार्टी के शुभचिंतक पहुंचे, सभी ने डॉक्टर एसपी बावरा का फूल मालाओं से स्वागत किया। आगामी 15 मार्च 2021 को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के 87 वे जन्मदिवस को हर्षोल्लास से मनाने के लिए दिशा निर्देश व सुझाव लिए गए।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर एसपी बावरा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसका आभारी हूं व बहुजन समाज पार्टी में अनुशासन का हमेशा ध्यान रखते हुए पार्टी से सर्व समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को बूथ स्तर तक तैयार किया जाएगा।जिसमें आगामी चुनावों में जिला पंचायत की सभी सीटों को जीता कर जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा का ही बनाकर पार्टी का सपना पूरा किया जाएगा। वरिष्ठ नेता रतिराम ने कहा कि पार्टी को और बेहतर रिजल्ट देने के लिए सभी को दिल से मन लगाकर कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, जिला प्रभारी राजदीप मेनवाल, सरदार भोपाल सिंह, बामसेफ संयोजक खड़क सिंह, तेलू राम कुशवाहा, दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, दिनेश चौहान, सत्येंद्र चौहान, विकास गुप्ता, डॉ चरण सिंह एडवोकेट, आदेश कुमार एडवोकेट, चंद्रकिरण, अरुण कुमार, सुमित जराबरे, विनय खुराना, वीरेंद्र कुमार, योगेश कुमार, इकराम अंसारी, डॉ वेद भूषण, केपी सिंह, नरेंद्र कटारिया, राजकुमार, भूरा, जितेंद्र, बीडीसी अजीत कुमार, राकेश कुमार, विक्की मोर्या आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।