जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में सीपीयू के जांबाज़ जवान जनता की सेवा में सराहनीय काम कर रहे हैं। यातायात के नियमों का पालन कराना हो या अन्य अपराध की गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम अच्छे तरीक़े से कर रहे हैं। दोपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट पहनाने के नियम का पालन कराकर अनेकों लोगों की जान बचाने का सराहनीय काम हुआ है। क्योंकि बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की दुर्घटनाओं में जान जाती रही थी।

कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी

अखिल भारतीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं समाजसेवी प्रमोद खारी ने हरिद्वार में सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) के जवानों के कार्यों की सराहना की है। उनका कहना है कि जब से सीपीयू यूनिट सड़क पर उतरीं है, तब से सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों की संख्या घटी है, साथ ही सड़कों पर होने वाले अपराध भी बहुत कम हुए हैं। महिलाओं व छात्राओ के साथ छेड़खानी की घटना भी बंद हो गई। इनका कारण सीपीयू के जवान हमेशा सड़क पर गश्त करते रहना रहा है। प्रमोद खारी ने शिवालिकनगर में बिना ऑटो ड्राइवर के गिरने के बाद चलते हुए ऑटो को नियंत्रित कर उसमें बैठे लोगों की जान बचाना साहसिक कार्य रहा है। सीपीयू के सड़क पर रहने से चैन सनेचिंग की घटना भी कम हुई, इससे महिलाएँ अपने को सुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने हरिद्वार की सड़कों पर बाइक स्टंट करने वालों को घर में क़ैद करा दिया, इससे अनेको युवाओं की जान बची है। प्रमोद खारी ने कहा की वास्तव में सीपीयू का काम बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे सीपीयू का सहयोग करें, यातायात केनियमों का पालन करें।