जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चमोली के घाड़ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान वहां के निवासीगणों ने जनहित में मांग कर रहे थे।
इसी दौरान वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने ग्रामवासियों पर पानी की तेज बौछार डालते हुए लाठियां भांजनी शुरू कर दी तथा उन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसी के विरोध में उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि यह त्रिवेंद्रम सरकार रोजी-रोटी उपलब्ध कराने के नाम पर सत्ता में आई थी वह तो करा नहीं सके अब बेरोजगारों बेजुबान लोगों पर सत्ता के नशे में चूर होकर लाठियों से लहूलुहान करने का कार्य किया। इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर वहां के स्थानीय निवासियों पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियां भांजी गई उनको कांग्रेसी बता कर उन पर अत्याचार किए गए यानी जो भी इस सरकार की गुंडागर्दी का विरोध करेगा उसे ही कांग्रेसी बताकर उसका उत्पीड़न करेंगे।
महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे,नगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा, व पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं की दुश्मन है सरकार।यह सरकार महिलाओं ने ही बनाई थी आज सबसे ज्यादा अत्याचार यह सरकार महिलाओं पर कर रही है। महिलाओं और बेटियों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार हो रहे हैं परंतु यह सरकार मौन हैं। प्रदेश महासचिव सतीश कुमार व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने का मतलब इस सरकार का पतन आने वाले चुनाव में निश्चित है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामयशसिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव, हाजी रफीखान, यशवंत सैनी, साहबुद्दीन, धर्मपाल ठेकेदार, बीएस तेजियान, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट, कैलाश प्रधान, आकाश बिरला, प्रियव्रत प्रमुख, गुलबीर सिंह, अशोक उपाध्याय, सहाबुद्दीन कुरैशी, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, करण सिंह राणा, कौशल राजपूत, भावनांजलि, नीलम शर्मा, प्रताप सिंह,नितिनतेश्वर, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, बलराम राठौड़, मिथलेश गिल, विशाल राठौड़, राव फरमान, केस खुराना, रचित अग्रवाल, उदित विद्याकुंल, शुभम जोशी, सतीश दाबड़े, नमन अग्रवाल, संगम शर्मा, शशि झा,वेद रानी, विकास सिंह, सुमित भाटिया, चांद कुरैशी, हरिशंकर, पुनीत कुमार, हर्ष लोधी, एल एस रावत, मनोज जाटव आदि लोग ने अपने विचार रखे।
