जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच ने कुंभ 2021 की एसओपी के ख़िलाफ आक्रोश जताते हुए एवं कुंभ निर्माणों को अपूर्ण गुणवत्ता विहीन बताया है। उन्होंने निर्माण की अनियमितताओं को शर्मनाक क़रार दिया। दोनों मामलों को लेकर उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातें रखी।
शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच प्रतिनिधिमंडल ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज एवं अन्य संत समाज से मुलाक़ात की। उन्होंने कुंभ 2021 एसओपी एवं कुंभ निर्माण में हो रहे अपूर्ण गुणवत्ता विहीन निर्माण की अनियमितताओं के विषय में निरंजनी अखाड़ा परिसर में हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने संत समाज को महाकुंभ 2021 की अनियमितताओं एवं s.o.p. के माध्यम से कुंभ 2021 में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर अनावश्यक रूप से कठोर नियम कानून लगाए जाने के बारे में बताते हुए आक्रोश जताया। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े व्यक्तियों का कुंभ में स्नान अत्यंत कठिन हो जाएगा। ऐसे अनेक विषय से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि शासन एवं प्रशासन महाकुंभ 2021 के अपने अपूर्ण एव गुणवत्ता विहीन कार्यों पर पर्दा डालने के लिए इस प्रकार के अनुचित कदम उठाकर हिंदू समाज को अपनी धार्मिक मान्यताओं के निर्वहन में बाधा डालने का कार्य कर रही है। यह सरकार एवं शासन का अनुचित कदम है जिस का पुरजोर विरोध किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि श्रद्धालुओं को भारी मात्रा में हरिद्वार आने से रोका जा रहा है तब सरकार एवं प्रशासन द्वारा अस्थाई कार्यों पर सार्वजनिक धन का उपयोग क्यों किया जा रहा है। हिंदू जागरण मंच सरकार एवं शासन से यह मांग करता है कि हिंदू समाज के धार्मिक कार्य में बाधक अतिरिक्त मानक परिचालन कार्यविधि sop में संशोधन करें तथा महाकुंभ 2021 में किए जा रहे गुणवत्ता विहीन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच सुनिश्चित की जाए समाज की धार्मिक गतिविधियों में बाधा डालने का कार्य घोर निंदनीय है। यदि सरकार एवं प्रशासन द्वारा उपरोक्त विषय पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब हिंदू जागरण मंच समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा। जिस पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, महाराज आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज एवं अन्य संत समुदाय ने हिंदू जागरण मंच को आश्वस्त किया कि संत समाज का समर्थन आपके साथ है। महाकुंभ हिंदू आस्था एवं हिंदू मान बिंदुओं एवं संस्कृति का प्रतीक है। सरकार एवं प्रशासन को आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं करनी चाहिए। महाकुंभ-2021 भव्य दिव्य हो इसके लिए सरकार को सकारात्मक पहल करनी चाहिए। इस विषय को सरकार एवं प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल के दौरान प्रांत संयोजक स्वावलंबन आयाम विजेंद्र चौधरी, महानगर महामंत्री प्रकाश चंद जोशी, महानगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी स्वतंत्र सैनी, आदर्श कश्यप, करण शर्मा, निशांत लोधी, अनुपम भाटिया, परमजीत सिंह, करण शर्मा, राहुल, अंकित शर्मा, रोहित प्रधान आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
