जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सामाजिक न्याय लोक कल्याणकारी राज्य संविधान के उद्देश्य हैं उनको दरकिनार कर खेती और उद्योग को दो उद्योगपतियों को सौंपने की तैयारी में है भाजपा सरकार।
इसी मुद्दे को लेकर बीएचईएल फाउंड्री फौज, सिडकुल, नगर निगम संयुक्त मोर्चा, ओबीसी, कर्मचारियों की रेलवे यूनियन की बैठक में फैसला लिया गया। कि भाजपा सरकार की निजीकरण, श्रम संहिता लागू किए जाने तथा कृषि के तीनों कानूनों के जरिए खेती को भी निजी क्षेत्र को सौंपने की तैयारी में है। और किसानों के शानदार संघर्ष और सरकार द्वारा इसे अनसुना किए जाने से आक्रोशित श्रमिकों ने फैसला लिया कि हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं तथा किसान, मजदूर, नौजवान की बड़ी एकता बनाकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंक देंगे।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्कूटर, बाइक रैली प्रातः 11:30 बजे फाउंड्री गेट से प्रारंभ हुई जो कि शिवालिक नगर, सुभाष नगर, बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर, कस्सबान, रेलवे रोड ज्वालापुर, भगत सिंह चौक ऋषिकुल चौक, देवपुरा चौक से होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची।
रैली में कांग्रेस के समर्थन से उत्साह और बढ़ गया और लोग शामिल हुए जो जोश के साथ नारे लगा रहे थे कि निजीकरण बंद हो, श्रम कानून वापस हो, तीनों किसी कानून निरस्त हो, नौजवानों को रोजगार दो, ओबीसी एससी/एसटी आरक्षण खत्म कर बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने की साजिश बंद करो।
यह रैली नगर निगम प्रांगण में पहुंचकर सभा में तब्दील हुई। सभा का संचालन बीकेएमपी के महामंत्री राजबीर चौहान ने किया।
सीटू के जखमोला कहा कि सरकार उदारीकरण, निजीकरण के जरिए खेती और उद्योगों को बर्बाद करने के लिए तत्पर है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि आज किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, नौजवान इस तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहा है।
राधेश्याम सिंह ने कहा कि बीएचईएल और अन्य सार्वजनिक कारखानों को अपनी नीतियों और राजनीतिक दबाव से बीमार करने पर आमदा है जिससे कि उन्हें बेचा जाए।
एमपीएस त्यागी इंटक ने कहा कि आज हरिद्वार ने देश की राजनीति को एक नया रास्ता दिखाया है।
विकास सिंह भेल वर्कर्स यूनियन ने कहा कि कांग्रेस समर्थन यूनियने हमेशा मजदूरों की हितेषी रही है।
प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि आज मजदूरों ने जिस एकता का परिचय देकर एक नई राह दिखाई है वह प्रशंसनीय है और कांग्रेस मजदूरों के संघर्षों में आज की तरह हमेशा साथ रहेगी।
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि मैं समस्त श्रमिक संगठनों, पार्षदों, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने भाजपा की बांटो और राज करो की नीति का जवाब जोड़ो आजादी और लोकतंत्र बचाओ की राजनीति की शुरुआत की उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर कर्मचारी की एकता की नई राजनीति की दिशा है और हरिद्वार का यह संदेश भारत को एक विकल्पिक राजनीति देगा जिसके जरिए मोदी सरकार का अंत निश्चित है उन्होंने यह घोषणा की जल्दी ही कांग्रेस नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त कर किसान मजदूर कर्मचारी नौजवान महापंचायत जनपद हरिद्वार में आयोजित कर पूरे देश को दिशा दी जाएगी।
मुख्य रूप से ये नेता हुए शामिल
मुरली मनोहर, अंकित चौहान, वरुण बालियान,  शहाबुद्दीन अंसारी, अशोक शर्मा,धर्मपाल सिंह, अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद सोहेल कुरेशी, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद तहसीन, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद गुरबीर सिंह, आयुष सैनी, प्रीतम कुमार, सोम त्यागी, नितिन तेश्वर, रवि बहादुर, चौधरी सुक्रम पाल, आर0सी0 धीमान, विवेक मित्तल, रईस ठेकेदार, सद्दीक गाढ़ा, अश्वनी चौहान, मुकुल राज, अमित सिंह, राजेश बिष्ट, राजेंद्र चुटेला, सुरेंद्र तेश्वर, पंकज, मनीष सिंह, प्रेमचंद, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र श्रमिक, अशोक चौधरी, बीडी बलूनी, रमेश दीवान, सौरभ त्यागी, संदीप चौधरी, रितेश, अशोक उपाध्याय, शाहनवाज, जसवंत सैनी, विजय प्रजापति, जिला अध्यक्ष एससी एसटी सुनील कुमार, कैलाश भट्ट पार्षद, शिवम गिरी, युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, अंकित शर्मा, अजय मुखिया, दीपक कटारिया, दीपक कोरी, पुनीत मांगा, अनुज, अमन राठौर आदि शामिल हुए।