जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ को लेकर पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 ने हर की पौड़ी ब्रह्मा कुंड पर परम श्रद्धेय संतों महापुरुषों, श्री गंगा सभा एवं सम्मानित जनों के साथ कुंभ नगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार वासियों को कुंभ महापर्व 2021 को पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त करने हेतु शंखनाद किया। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में पूज्य संतों द्वारा यह संकल्प दिलाया गया कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें और उसे इको ब्रिक के रूप में बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दें।समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि पॉलिथीन का उपयोग समाज में विश्व स्तर पर हो रहा है इस को मध्य नजर रखते हुए समिति के द्वारा एक उपाय दिया गया है। जिसमें पॉलिथीन को सड़कों पर फैलाने से रोका जा सकता है। उसे पानी की बोतल में इकट्ठा कर ठोस बना ले और उसे ही कुब्रिक के रूप में समिति के सदस्यों को दें। समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि पूज्य संतों एवं श्री गंगा सभा व तीर्थ पुरोहितों के आवाहन पर हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार वासी इस संकल्प को जरूर पूरा करेंगे और हरिद्वार कुंभ को पॉलिथीन मुक्त करने में समिति का सहयोग देंगे कार्यक्रम में महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, स्वामी सहजानंद, कोठारी महंत दामोदर दास श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा, लोकेश दास महाराज, महंत अरुण दास महाराज, स्वामी कमल दास, स्वामी विजयानंद महाराज, महंत जगदीशानंद गिरी, महंत बाला दास, महंत ईश्वर दास, महंत ललितानंद गिरी, रणवीर, डॉ विपिन यादव, आशुतोष शर्मा, कामिनी सड़ाना, संजना शर्मा, ऋचा गौड़, कंचन तनेजा, कमला जोशी, रश्मि चौहान, संगीत गौड़, सरिता सिंह, प्रमोद शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, अंकुर पालीवाल, विपुल शर्मा, आयुष, दीपक, प्रधुम्न आदि शामिल हुए।