नीरज सिंह, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ—2021: पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुंभ का संदेश देने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ—2021 लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। समिति के महामंत्री पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने हरिद्वार के प्रमुख नागरिक तीर्थ पुरोहितों को वन टाइम यूज प्लास्टिक को उपयोग में लाने के प्रति जागरूक करते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक करने को आह्वान किया।
धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले कुंभ महापर्व को पॉलिथीन मुक्त एवं पर्यावरण युक्त रखने हेतु पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ—2021 के तत्वाधान में हरिद्वार के पुरोहित समाज के वरिष्ठ जनों के साथ बैठक हुई। जिसमें समिति के मुख्य उद्देश्य वन टाइम यूज प्लास्टिक को उपयोग में न लाएं और यदि आप ही उपयोग में लाते हैं तो उसको एक पानी की बोतल में इकट्ठा करके ठोस बना लें जिसे इको ब्रिक्स का नाम दिया गया है। समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि पर्यावरण समिति संपूर्ण कुंभ क्षेत्र में पॉलिथीन मुक्त कुंभ कराने के लिए जन जागरण करते हुए पूरे समाज को पर्यावरण से पॉलिथीन मुक्त करने के लिए अग्रेषित करेगी। जिसमें पुरोहित समाज का एक मुख्य योगदान एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा धर्मनगरी हरिद्वार में पुरोहित समाज समय समय पर अपना मार्गदर्शन जन कल्याण के लिए देता रहता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समिति को भी पुरोहित समाज के सभी सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। योगी सहजानंद ने बताया कि पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु हमें पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णता बंद करना होगा जिससे यह पॉलिथीन पर्यावरण को क्षति न पहुंचा सके। पर्यावरण सुरक्षित रहे समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि पुरोहित समाज धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ महापर्व को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु हरसंभव कार्य करेगा और जन जागरण कर समाज को पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए निवेदन करेगा।
बैठक में ये पुरोहित हुए शामिल
समिति हरिद्वार कुंभ 2021 की पुरोहित समाज समन्वय समिति की बैठक में प्रदीप झा, जितेंद्र, प्रवीण शर्मा, विपुल शर्मा, अनुराग शर्मा, मधुसूदन कौशिक, अभिषेक श्रीकुंज, सुनील दत्त, राम मोहन शर्मा, अंकुर पालीवाल, सचिन कौशिक, सचिन गौतम, नितिन गौतम, विकास प्रधान, मोहित, अनिल कौशिक, राजीव पाराशर, आयुष राही आदि शामिल हुए।
