संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के रानीपुर चौक बाजार के मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान का भव्य स्वागत का दौर जारी है। प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में उनका सम्मान कार्यक्रम जारी है। स्वागत के दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अभिनव चौहान को मंडल अध्यक्ष बनाकर युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है। इससे पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा।
शनिवार को ज्वालापुर में अभिनव चौहान का भव्य स्वागत हुआ। उनके स्वागत में युवाओं के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों का हुजूम उमड़ा। विधायक आदेश चौहान ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि पार्टी को अभिनव जैसे युवाओं की जरूरत है। अभिनव की युवाओं में अच्छी पकड़ है और इसका कारण उनका मिलनसार और गंभीर होना है। मनोज गर्ग ने कहा कि भाजपा परिवार वाद से दूर रहने वाली पार्टी है और जो कार्यकर्ता जैसा काम करता है उसे उसी के अनुसार पद, कद और सम्मान दिया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके परिवार में कभी कोई नेता पैदा नहीं हुआ, लेकिन आज अपनी मेहनत के बल पर देश के प्रधानमंत्री बने और देश का समुचित विकास कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि ने कहा कि अभिनव चैहान एक नाम नहीं, बल्कि एक चमकता हुआ नायाब चेहरा है। उन्होंने कहा कि अभिनव की योग्यता पहचानकर ही उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया है। मंडल महामंत्री अलोक चौहान व प्रिंस लोहाट ने अभिनव चौहान पार्टी के विस्तार के लिए काम करेंगे और केंद्र और राज्य सरकार की योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

अभिनव चौहान ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है, उसे बखूबी निभाएंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह, पूर्व जिला महामंत्री नितिन चौहान, सभासद विपिन चौहान ने अभिनव चौहान की खूबियों को गिनाया। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष भगत सिंह, पार्षद आनंद सिंह नेगी, शशिकांत वशिष्ठ, प्रमोद सैनी, मंडल मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, शशिभूषण चौधरी, सचिन सैनी, प्रदीप चौहान, मनीष उपाध्याय, भूपेंद्र चौहान, वैभव चौहान, शिवम श्रोत्रिय, वरुण वशिष्ठ आदि शामिल हुए।