संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुशलक्षेम लेते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर काम कराने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके जनहित के कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए शीघ्र ही उन्हें धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। विधायक ने पट्टेधारक किसानों को पीएम सम्मान निधि और मनरेगा में 50 दिन बढ़ाने के फैसने लेने के निर्णय पर आभार जताया।
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना संक्रमण ग्रस्त रहने के उपरांत स्वास्थ्य हाल जाना। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के संदर्भ में वार्ता की। पहले तो विधायक यतीश्वरानंद ने पट्टेधारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सम्मान के तहत लाभ दिलाने के साथ प्रदेश में मनरेगा के तहत मजदूरी के 100 के बजाय 150 दिन कर दिए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरी के 50 दिन बढ़ने से करीब 10 हजार रूपये एक मजदूर को मिलेंगे। साथ ही पट्टेधारक किसानों को साल भर में 6000 रूपये मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार जनहित में फैसले ले रहे हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के विकास के लिए कई प्रस्ताव दिए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अमल में लाने को आश्वस्त किया। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र की कई सड़कों के साथ पानी की टंकी, ट्यूबवेल आदि लगाने के काम शुरू होंगे। विधायक ने कहा कि किसानों और श्रमिकों की समस्या भी उठाई।

विधायक स्वामी यतिस्वरानंद वेद मंदिर आश्रम में लोगों से वार्ता करते हुए