ब्यूरो रिपोर्ट
रील देखने के चक्कर में दो छात्रों की जान चली गई। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रेल इंजन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। हादसे से उनके परिवारों में कोहराम मच गया।
बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास दो बच्चे सोमवार सुबह रेल इंजन से कट गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दोनों बच्चे पटरी पर बैठकर मोबाइल फोन देख रहे थे। एक बच्चे के कान में ईयरफोन लगा था। रेल इंजन के चालक ने कई बार हॉर्न बजाया। यहां तक कि आसपास मौजूद लोगों ने आवाज भी दी, लेकिन दोनों मोबाइल देखने में मशगूल रहे। दर्दनाक हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को सुबह गली नंबर 8 इज्जतनगर के निवासी 14 वर्षीय आदित्य और उसका 11 वर्षीय दोस्त पंकज बाल काटने के लिए घर से निकले थे। आदित्य के पास मोबाइल था। ये दोनों रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर बैठकर मोबाइल देखने लगे। आदित्य के कान में ईयरफोन लगा हुआ था। पंकज भी उसके पास बैठकर मोबाइल देख रहा था। इसी बीच काठगोदाम की ओर से इंजन इज्जतनगर स्टेशन की ओर आ गया।
हादसा देख कांपा लोगों का कलेजा
रेलवे ट्रैक के पास खड़े लोगों ने दोनों बच्चों को बहुत आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने लोगों की आवाज नहीं सुनी। इंजन चला रहे पायलट ने भी बहुत हॉर्न बजाया लेकिन दोनों मोबाइल में इतने मशगूल थे कि वह पटरी से नहीं हटे और दोनों इंजन से कट गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। सूचना मिलते ही दोनों बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *