जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गैर धर्म का आरोपी पीड़िता को झांसे में फांसकर 8 साल से दुष्कर्म करता रहा और बाद में अपने क्रिमिनल एडवोकेट मित्र नाजिम मलिक के साथ मिलकर गैंगरेप किया। आरोपी पीड़िता को नेपाल ले जाने की तैयारी में लगा हुआ था। हरिद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका की गुमशुदगी प्रकरण में लड़की के अपहरणकर्ता को धर दबोचते हुए लड़की को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने कई चौकाने वाले ख़ुलासे किए है। आरोपी ने पीड़िता को कई बार हवस का शिकार बनाया और अपने अन्य साथी एडवोकेट के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप किया था।
एक मई — 2025 को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत निवासरत व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री के घर से स्कूल के लिये जाना व वापस न आने के सम्बन्ध में बहादराबाद पर गुमशुदगी क्रमांक 16/25 पंजीकृत कराया गया।
नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल लड़की की बरामदगी हेतु टीमें गठित की गई।
गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए गुमशुदा को बस स्टैंड से सकुशल बरामद करते हुए पीड़िता के अपहरणकर्ता अभियुक्त तनवीर को दबोचा गया।

आरोपी एडवोकेट नाजिम मलिक।

गुमशुदा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा तनवीर उपरोक्त से वर्ष 2017 में दोस्ती होना बताया जिसके उपरान्त दोनो का मिलना-जुलना रहा है, इस बीच जून 2017 में पहली बार तनवीर ने मेरे साथ मेरे घर पर शारीरिक सम्बंध बनाये गये, तत्पश्चात कई बार घर व अन्य जगहों पर शारीरिक सम्बंध बनाये गये।
गुमशुदा द्वारा बताया कि एक दिन तनवीर उपरोक्त ने रोशनाबाद में नाजिम, एडवोकेट के पास ले गया, जहां पर वकील नाजिम द्वारा मुझसे धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया व कहा कि तब तुम्हारी तनवीर से शादी हो जायेगी तब तुम दोनो को मैं नेपाल भेज दूगां, तब नाजिम ने तनवीर व गुमशुदा को सलेमपुर में हनुमान मन्दिर के पास गैस्ट हाउस में कमरा दिलाकर रूकवाया व दिनांक 02.05.25 को नाजिम व तनवीर के द्वारा पीडिता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाये गये।
चुँकि गुमशुदा उपरोक्त को आरोपी तनवीर उपरोक्त द्वारा डरा धमकाते हुये जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाये गये व घटना के समय वर्ष 2017 में गुमशुदा/पीडिता नाबालिग थी, पीडिता के बयानो के आधार पर धारा 64(च)(ड), 70(1), 351(3) बीएनएस व 5(ठ)(ढ)/6 पोक्सो अधि0 की बढोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया व दिनांक 03.05.25 में नामजद अभियुक्त नाजिम पुत्र सलीम अहमद उम्र-35 वर्ष निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में दबिश देकर उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1- तनवीर पुत्र मौ0 अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
2- एडवोकेट नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र-35 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *