जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
ऐतिहासिक गांव एक बार फिर से चर्चाओं में आया है। पांचली खुर्द निवासी बदमाश रिंकू गुर्जर हत्या के मामले में वांछित था। उसने अपने ही गांव के युवक को युवक आजाद को गोली मारी थी, जिस पर ग्रामीण भड़क गए। पहले उसे पीटा, फिर गोलियां मारकर हत्या कर दी।
जानी थाना क्षेत्र के गांव पांचली खुर्द में ग्रामीणों ने गांव के ही 25 हजार के इनामी बदमाश रिंकू गुर्जर को मार डाला। उसे पांच गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। शव को पोस्टमार्टम और घायल ग्रामीण को अस्पताल के लिए भेजा गया है।

बताया गया है कि रिंकू गुर्जर बृहस्पतिवार शाम को अपने एक साथी के साथ गांव में आया था। उसने गांव के ही ग्रामीण आजाद को गोली मार दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रिंकू बदमाश को घेर लिया और पहले उसे पीटा, फिर गोलियां मारकर हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चल रहा है कि बदमाश को एक गोली सिर में मारी गई है। कुल पांच गोलियां मारी हैं। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी सही तरह से जवाब नहीं दिया। किसी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता, तो बोला घटना के समय वो गांव में नहीं था।
पुलिस ने मौके पर घायल मिले आजाद को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पंचनामा भरकर बदमाश रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मेडिकल कालेज भेज दिया गया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाश रिंकू गुर्जर हत्या के मामले में वांछित था और फरार चल रहा था। मामले की जांच की जा रही है।