जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हॉर्न बजाकर रोड पर खड़ी फॉर्च्युनर से साइड मांगी तो कारोबारी ने गोली मार दी। घायल ट्रक चालक सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और आरोपी साथी के गिरफ्तार करते हुए लाइसेंसी पिस्टल जब्त की है। फॉर्च्यूनर GURJAR दूध कारोबारी की थी। दूध का काम करने वाले हरिद्वार आ रहे थे। हरिद्वार आते समय वे रास्ते में रुक गए थे और हादसा कर दिया।
आधी रात थी। सेक्टर-63 में जिंजर होटल कट के पास रोड पर फॉर्च्युनर कार खड़ी थी। साइड मांगने के लिए ट्रक चालक ने हॉर्न बजाया तो कार से तमतमाते हुए निकले दूध कारोबारी ने उसके सिर में गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी विकास कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फॉर्च्युनर जब्त कर ली है।
घटना बृहस्पतिवार को हुई मूलरूप से बदायूं के हजरतपुर थाने के बोमनपुरा गांव निवासी लालू प्रसाद (29) हल्दीराम कंपनी का ट्रक लेकर नोएडा से राजस्थान जा रहे थे। वह जिंजर होटल कट के पास पहुंचे तो रोड पर फॉर्च्युनर कार खड़ी थी। ऐसे में ट्रक निकलना मुश्किल था। उन्होंने साइड मांगने के लिए हॉर्न बजाया। फॉच्युर्नर आगे बढ़ी। आरोप है कि इसके साथ ही विकास गालीगलौज करने लगा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली लालू प्रसाद के सिर में लग गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लालू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूध का कारोबार करता है आरोपी
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में फॉर्च्युनर सवार सेक्टर-71 निवासी विकास कुमार और आंबेडकरनगर निवासी ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास मूलरूप से बुलंदशहर के गिरधरपुर नवादा गांव का रहने वाला है। उसका जयपुर में दूध का कारोबार है। घटना के वक्त वह शराब के नशे में था। गोली मारने के बाद आरोपी विकास अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला था। बाद में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
हरिद्वार जा रहा था, पर पत्नी ने बुला लिया
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विकास बृहस्पतिवार रात नोएडा से हरिद्वार जा रहा था। इससे पहले उसने ललित को साथ लिया, फिर दोनों ने शराब पी और हरिद्वार के लिए निकल गए। कुछ देर में विकास के पास पत्नी का फोन आया है। पत्नी ने कहा कि आपकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है लौट आओ। तब विकास ने अपनी गाड़ी सेक्टर-62 से वापस कर ली और जिंजर होटल के पास यह घटना हुई।
लाइसेंसी पिस्टल व 14 कारतूस बरामद
विकास कुमार के पास लाइसेंसी पिस्टल है। आरोप है कि उसने इसी पिस्टल से गोली चलाई थी। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। आरोपी के पास से 13 जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने लाइसेंस भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
