जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देवभूमि को नशामुक्त कराने के अभियान को सार्थक करने को चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून जिले की थाना सहसपुर पुलिस ने महिला को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। महिला से स्मैक बेचकर कमाए 20 हजार रुपयों के साथ करीब 03 लाख की स्मैक बरामद की। महिला ने स्मैक स्थानीय तस्कर से ही स्मैक खरीदी थी, जिसकी तलाश जारी है।
सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक महिला को 12.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से उसके द्वारा स्मैक के अवैध व्यापार से अर्जित 20,000 रूपये भी बरामद किए गए। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग साढे 03 लाख रू0 से अधिक है। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उक्त स्मैक वह एक स्थानीय ड्रग पैडलर से खरीदकर लाई थी, जिसे वो महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थी, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण महिला अभियुक्ता:
तमन्ना पत्नी अलीम निवासी घराट जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष।
ये सामान हुआ बरामद
01. अवैध स्मैक 12.14 ग्राम (अनुमानित मूल्य साढे 03 लाख रू0)
02. स्मैक बेचकर कमाये गये 20000 रुपए नगद।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसएसआई विकास रावत, एसआई मोनिका मनराल, कांस्टेबल नरेश पंत, राजवीर, कांता, बबली नेगी, चालक मोहन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *