जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
ईडी ने खनन कारोबारी के घर के साथ उसके प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। सोनीपत के अनिल विहार में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने माइनिंग व्यापारी नीरज शर्मा के आवास पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और सीधे नीरज शर्मा के आवास पर दस्तक दी।
नीरज शर्मा का नाम अवैध खनन और संपत्तियों से जुड़े मामलों में सामने आ रहा है, जिसको लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने किस विशेष मामले को लेकर छापेमारी की है।
अवैध संपत्तियों और लेन-देन की हो रही जांच
सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारी नीरज शर्मा से जुड़े लेन-देन और संपत्तियों की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि नीरज शर्मा ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में माइनिंग का काम किया है और उसके खिलाफ अवैध खनन और कालेधन को लेकर जांच चल रही है।
पूर्व सरपंच रह चुके हैं नीरज शर्मा
गौरतलब है कि नीरज शर्मा गांव ब्राह्मणवास के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं और माइनिंग के क्षेत्र में उनका अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। लेकिन अब उन पर अवैध संपत्ति और अवैध लेन-देन का आरोप लगने के बाद ईडी की कार्रवाई ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
