जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
बिल पास करने के बदले में रिश्वत मांग रही डीपीआरओ को​ बिजिलेंस टीम ने दबोच लिया। फरह ब्लाक के झुड़ावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी को उनके आवास से मंगलवार सुबह रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से रिश्वत ली थी। विजिलेंस टीम ने राजीव भवन कार्यालय पहुंचकर भी संबंधित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे लखनऊ विजिलेंस की टीम हाईवे स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी के आवास पर पहुंची। बताया जाता है कि वहां विजिलेंस टीम के साथ शिकायतकर्ता फरह ब्लाक के गांव झुड़ावई के प्रधान पप्पू भी थे।
डीपीआरओ के चालक को दिए थे रुपये
प्रधान ने डीपीआरओ के चालक बिजेंद्र को 70 हजार रुपये की रकम दी। इसके बाद चालक ने वह रुपये ले जाकर डीपीआरओ को दिए, जिसके बाद डीपीआरओ ने प्रधान को घर के अंदर बुलाया। लेकिन प्रधान अकेला ही कमरे में नहीं घुसा, उसके साथ विजिलेंस टीम भी साथ थी। वहां से प्रधान द्वारा दी गई 70 हजार रुपये की रकम भी बरामद की गई। इसके बाद विजिलेंस टीम ने काफी देर तक उसी कमरे में डीपीआरओ से पूछताछ की और उसके बाद उनको लेकर एक टीम लौट गई, जबकि एक टीम राजीव भवन पहुंची। यहां उन्होंने झुड़ावई ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं। काफी देर तक जांच के बाद टीम अपने साथ पत्रावलियां ले गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *